किया मतदान का आग्रह
रायपुर । आज रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा में स्थित माधव राव सप्रे वार्ड के निवासियों के घर जाकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने स्वयं रघु गोंड एवं आस पास के अन्य मतदाताओं के घरों में जाकर भी मतदाताओं के हाथों में मतदाता पर्ची देकर नागरिकों को मतदान करने की अपील किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एसडीएम नंदकुमार चौबे उपस्थित थे।