रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर शराब घोटाला मामले में रायपुर की कोर्ट ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 2 मई वहीं अरुण पति त्रिपाठी को 9 मई तक ईओडब्ल्यू की रिमांड में भेज दिया है। शराब घोटाला मामले में ही ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, शराब घोटाला मामले में 2 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को आज ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। जहां ईडी की ओर से टुटेजा की 14 दिन की रिमांड लेने की कोशिश की गई थी। जिसमें से कोर्ट ने सिर्फ 5 दिन तक ही मंजूर किया था।
महादेव सट्टा मामले में भी EOW को मिली रिमांड
इसके अलावा ईओडब्लू ने महादेव सट्टा एप मामले में सेंट्रल जेल में बंद चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दमानी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से ईओडब्लू ने आवेदन देकर उनकी 5 दिनों की रिमांड ले ली। सस्पेंडेड एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दमानी को ईडी ने क़रीब आठ महीने पहले महादेव सट्टा एप मामले में ही गिरफ्तार किया था। तीनों ही आरोपी तब से सेंट्रल जेल रायपुर में निरुद्ध हैं।