धर्म

Aaj Ka Panchang : 25 अप्रैल 2024 का पंचांग, आज शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें

Today Panchang, : पंचांग के अनुसार 25 अप्रैल 2024 आज से वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और गुरुवार है. प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव माने गए हैं. हिन्दू धर्म में तो बिना अग्नि के इंसान को मुक्ति भी नहीं मिलती है. अग्नि की प्रार्थना अर्चना से घर में बरकत, शांति, समृद्धि मिलती है. कहा जाता है घर में आने वाला कोई संकट अग्नि की प्रार्थना के बाद टल जाता है. अग्नि देव को प्रसन्न करने के लिए आज घर में आम की लकड़ी से हवन करें. हवन सामग्री में गुग्गल धूप मिलाकर 27 बार अग्नि में आहुति दें.

आज गुरुवार भी है, ऐसे में तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि इससे बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (25 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

25 अप्रैल 2024 का पंचांग (25 April 2024 Panchang)

तिथि प्रतिपदा (25 अप्रैल 2024, सुबह 06.45 तक इसके बाद द्वितीया तिथि शुरू होगी )
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र विशाखा
योग व्यातीपात, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल दोपहर 01.58 – दोपहर 03.36
सूर्योदय सुबह 05.45 – शाम 06.53
चंद्रोदय रात 08.20 – सुबह 06.17, 26 अप्रैल 2024
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
तुला, वृश्चिक
सूर्य राशि मेष

25 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (25 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.18 – सुबह 05.02
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.53 – दोपहर 12.35
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.52 – शाम 07.13
अमृत काल मुहूर्त
शाम 04.58 – शाम 06.41
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.41, 26 अप्रैल

25 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 05.54 – सुबह 07.25
  • अडाल योग – सुबह 05.45 – सुबह 02.04, 26 अप्रैल
  • गुलिक काल – सुबह 09.02 – सुबह 10.41
  • विडाल योग – सुबह 02.24 – सुबह 05.45, 26 अप्रैल

आज का उपाय

खराब बृहस्पति से विवाह में कई तरह की अड़चनें आती हैं. इसके लिए व्यक्ति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}