रायपुर

लोकसभा चुनाव 2024 : राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में कल वोटिंग, 14 लाख से ज़्यादा युवा करेंगे मतदान, दूसरे चरण में महिलाओं की खास होगी भूमिका

रायपुर। कल देश भर के 13 राज्यों की 88 सीटों पर चुनाव होने है। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में भी कल तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है। कल राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी। इसको लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। बता दें कि, दूसरे चरण में कर्नाटक की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर मतदान होगा। वहीं राजस्थान की 13 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

आज थम जायेगा प्रचार का दौर

लोकसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण के मतदान में चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव के नियमानुसार प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव में प्रचार कर सकेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों को लेकर मतदान दूसरे चरण में होने जा रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रही है। पहले चरण में बस्तर सीट में मतदान के बाद प्रदेश की तीन लोकसभी सीट जो कि नक्सल प्रभावित इलाका माना जाती है, वहां मतदान होना है।

इस बार सबसे ज्यादा युवा वोटर्स

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अंदर दूसरे चरण में कल तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 1,62,624 तो वहीं 20 से 29 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 12, 39,561 है। यानी कि 14 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता राजनांदगांव, कांकेर और महासमुन्द लोकसभा के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। इस बार खास बात यह है कि तीनों लोकसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है, यानी कि उम्मीदवारों की हार-जीत में महिलाओं की मुख्य भूमिका होगी।

 

 मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले

 

प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी रीना बाबा कंगाले ने बताया, द्वितीय चरण के लिए 26268 मतदान कर्मियाें की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 6639 मतदान कर्मी रिजर्व रखे गए हैं। प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत को जानकारी दी जाएगी। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीट को लेकर मतदान की तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर रखी है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। बता दें कि, कांग्रेस में जवानों के द्वारा 29 नक्सलियों के एनकॉउंटर के बाद नक्सली किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, इसक बीच सुरक्षा बलों के द्वारा इनको मुहतोड़ जवाब देने की भी तैयारी कर ली गई है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 222 कंपनियां सुरक्षा में तैनात हैं। राजनांदगांव लोकसभा में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट में कितने वोटर

प्रदेश की 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 बताई गई है। इन मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 और महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है। जिसमें थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है। दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में 1 अप्रैल 2024 को 18 साल पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 11 हजार 727 है।

तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 52,84,938
  • पुरुष मतदाता- 26, 05,350
  • महिला मतदाता- 26,79,528
  • थर्ड जेंडर- 60
  • 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

प्रेस कांफ्रेस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया, दूसरे चरण में टोटल 6567 मतदान केंद्र हैं। 330 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 117 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होगा. 130 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सात प्रतिशत मतदाता की वृद्धि हुई है।

बीजेपी ने जीती थी 2019 में सबसे ज्यादा सीट

2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 88 में से 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,192 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इनमें से 21% यानी 250 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}