रायपुर : छत्तीसगढ सयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ एवं समस्त कर्मचारी संगठन भाजपा एवं प्रधानमंत्री जी पर अटल विश्वास करता है क्योंकि उन्होंने 100 दिन में कमेटी बनाने का वादा किया था जो की बन चुकी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में 100 दिन में बड़े निर्णय लेने की बात की है जिसमें भारत के विकास के साथ साथ हम कर्मचारियों को भी भरोसा है, क्योंकि मोदी जी जो बोलते हैं वह करते हैं ।
अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गड़पाले ने कहा कि भूपेश बघेल के 5 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने जो काला अध्याय देखा है उससे समस्त कर्मचारी संगठन को समझ आ गया है भूपेश बघेल केवल छत्तीसगढ़िया लोगों को ठगने का काम किया है और हम अनियमित कर्मचारी के नेताओं का जीवन बर्बाद करने में भी कांग्रेस पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारे साथियों के ऊपर जबरन एफ आई आर दर्ज करवाए गए। सेंट्रल जेल तक भेजा गया है। झूठे जन घोषणा पत्र से पिछले बार कांग्रेस पार्टी ने सरकार तो बना ली लेकिन इस बार हमने अपनी भूल सुधार करते हुए बीजेपी का पूर्ण समर्थन किया। भूपेश बघेल तो वह नेता है जिन्होंने अपने ही साथियों का जीवन बर्बाद कर दिया है, चाहे हम सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई, अनिल टुटेजा की बात करें या सूर्यकांत तिवारी,अनवर ढेबर समेत शराब घोटाला,कोयला घोटाला, गोठान घोटाला, पीएससी घोटाला, महादेव एप कमिशन से संबंधित लोगों की बात करें सारे लोग जेल में हैं। आज भी जो भूपेश बघेल का साथ देगा वह आगे चलकर जेल ही जाएगा। आगे कई विधायक और पूर्व विधायक के नंबर भी जेल जाने वालों के नाम में शामिल होने वाले हैं।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि केवल अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए हम लोगों को जेल तक भेजा गया। जिससे आहत होकर समस्त कर्मचारी संगठन कर्मचारी/ अधिकारी एकजुट होकर भाजपा को समर्थन करने का निर्णय लिया और हम राजनांदगांव आकर भी जन-जन को बताएंगे कि अगर भूपेश बघेल पर भरोसा करेंगे तो आपके बच्चों का भविष्य भी गलत को गलत बोलने पर जेल की सलाखों के पीछे होगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ प्रदेश के 280000 अनियमित कर्मचारी अधिकारी के पूरे परिवार का समर्थन दिया है व कर्मचारियों के सहित उनके परिवार परिचित भी विधानसभा के तर्ज पर लोकसभा में भी जीत दिलवाले में प्रयास करेंगे और उनसे भविष्य में विश्वास भी होगा कि कर्मचारियों के हित पर काम करें ताकी कर्मचारियों का सपना पूरा हो सके।