धर्म

Aaj Ka Panchang: आज 24 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj ka Panchang / हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 24 अप्रैल 2024, दिन बुधवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

24 अप्रैल 2024 का पंचांगः

वारः बुधवार विक्रम संवतः 2081 शक संवतः1946 माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष तिथि : प्रतिपदा रहेगी . चंद्र राशिः तुला राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्रः स्वाति नक्षत्र रात्रि 12:40 मिनिट तक तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र रहेगा. योगः सिद्ध योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 तक . दुष्टमूहर्त : प्रतिपदा में कोई भी शुभ कार्य ना करें. सूर्योदयः प्रातः 5:50 सूर्यास्तः सायं 6:44 राहूकालः 12:16 मिनट से 1:53 मिनिट तक . तीज त्योहारः कोई नहीं. भद्राः नहीं है . पंचकः नहीं है.

आज का दिशा शूल

बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा सफेद तिल खाकर आरंभ कर सकते हैं.

आज दिन के चौघड़िया मूहर्त

  • लाभ चौघड़िया – प्रातः 5:50 से 7:26 तक
  • अमृत चौघड़िया – प्रातः 7:26 से 9:03 तक
  • शुभ चौघड़िया – प्रातः 10:40 से दोपहर 12:17 तक
  • चर चौघड़िया – दोपहर 3:25 से सायं 5:06 तक
  • लाभ चौघड़िया – सायं 5:06 से 6:44 तक

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • शुभ चौघड़िया – रात्रि 8:07 से 9:30 तक
  • अमृत चौघड़िया – 9:30 से 10:53 तक
  • चर चौघड़िया – रात्रि 10:53 से 12:16 तक
  • लाभ चौघड़िया – रात्रि 3:01 से प्रातः 4:24 तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}