रायपुर

महिला ने आशिक संग मिलकर कर दी पति की हत्या,फिर पुलिस को गुमराह करने लाश को…. पीएम रिपोर्ट में ऐसे हुआ खुलासा

गौरेला पेंड्रा मरवाही… पेंड्रा से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि यहां एक महिला पर प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने और हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने लाश को घर के पीछे बाड़ी में फांसी के फंदे पर लटका दिया, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला पेंड्रा थाना इलाक़े के पनकोटा गांव का है, जहां दो दिन पहले लालचंद नायक का उसके घर के बाड़ी में पेड़ पर लटका हुआ शव मिला था,जो जमीन में लेटे जैसे स्थिति में होने के कारण मामला संदिग्ध नजर आ रहा था, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की तभी पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के खुलासा हुआ कि मामला हत्या से जुड़ा है,ऐसे में पुलिस ने मृतक की पत्नि को संदेह के आधार हिरासत में लेकर पूछताछ किया इस दौरान महिला ने बताया कि वह एक युवक कमलेश्वर उरांव से प्यार करती है,पति उसके प्यार के आड़े आ रहा था इसलिए वह पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और एक रोज मौका मिलते ही रात्रि को घर में सोते समय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला दो वर्ष पूर्व घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी,जिसके तकरीबन डेढ़ वर्ष बाद पति अपने पत्नि को लेने उसके प्रेमी के घर पहुंचा इस दौरान पति के कहने पर पत्नि अपने पति के साथ आकर उसके घर रहने लगी… पति महिला और उसके प्रेमी के प्यार के बीच आड़े आ रहा था,जो महिला को नागवार गुजरा और फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी,इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}