नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राजधानी दिल्ली में बड़ा झटका लगा है। शीला सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वह दिल्ली की दक्षिण सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज कर उदित राज को टिकट दिया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक में उनके साथ अभद्रता की थी, जिससे आहत होकर यह कदम उठाया है।
बता दें कि इससे पहले राजकुमार ने 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। राजकुमार चौहान ने भाजपा के उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा उम्मीदवार हंसराज हंस को रिकॉर्ड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे।