रायपुर

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हनुमान मंदिर में हुई महाआरती, सभी धर्म–संप्रदाय के लोग हुए शामिल

 

रायपुर। सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रातः भगवान का अभिषेक व श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की गई जिसमें प्रमुख रूप से सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, कुलदीप जुनेजा,भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी,कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोषी, भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, छगन मूंदड़ा, समाजसेवी पल्लवी मनुदेव,कैलाश रारा, कमलेश तिवारी,महेंद्र सिंघानिया, विजय माहेश्वरी,अंकित राठी सहित सैकड़ों मंदिर समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री राठी ने बताया की 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ हुई जिसमें 10 से 12 हज़ार हनुमान भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण किए। इस अवसर पर हनुमान जी की जय–जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राजकुमार राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई एवं रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}