रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार की प्रदेश में मतांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जबरन मतांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज सेवा के नाम पर भोले-भाले आदिवासियों की सांस्कृतिक अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, प्रलोभन देकर या जबरन मतांतरण करने वाले कानून की कमियों का फायदा उठाकर यह लोग बच जाते हैं। इसलिए हम ऐसा सख्त कानून लेकर आ रहे हैं जिससे यह बच नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि, कानून को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले विधानसभा क्षेत्र में इसे पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार पीएम बनने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश समेत देश भर में एक अभूतपूर्व उत्साह है। मैं लगातार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों का दौरा कर रहा हूं। मोदी और उनके नेतृत्व में चल ही डबल इंजन की सरकार को लोग अपना स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हैं।