रायपुर

अमित शाह का बड़ा बयान, कहा – 2 महीने में छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से कर देंगे मुक्त

कांकेर। लोकसभा चुनाव सेपेहले बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। पीएम मोदी से लेकर शाह और नड्डा सभी दिग्गज नेता लगातार जनसभाएं कर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। कांकेर में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर आतंकवाद को समाप्त किया। नक्सलवाद भी समाप्ति के कगार पर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासन में थे 5 साल तक नक्सलों पर कोई कार्रवाई नहीं किया। आपकी कृपा हो गई छत्तीसगढ़ में विष्णु देव जी को मुख्यमंत्री बनाया। विजय को गृह मंत्री बनाया। 4 ही महीने में 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। 250 से अधिक नक्सली सरेंडर हुए। मोदी जी ने नक्सलवाद को समाप्त किया है। फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बना दीजिए दो महीने में छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद को उखाड़ कर फेंक देंगे। जब तक नक्सलवाद है तब तक शांति नहीं है।

इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने न केवल राम मंदिर ,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदार धाम, बद्रीनाथ धाम,और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का फिर से बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन करने का काम किया है। वे ऐसे प्रधानमंत्री है जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकार्ड भी है और 25 साल का एजेंडा भी है।

गांधी परिवार पर हमला

गृहमंत्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा बताएं की जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया। मोदी ने गैस सिलेंडर दिया, गरीबों को घर दिया, किसानों का धान 3100 रू. खरीदा और हर गरीब को 5 किलो अनाज मुक्त में देने का काम किया। कोई भी  आदिवासी भाई बहन बीमार पड़े इलाज के लिए खर्च करने की जरूरत नहीं है उन्हें 5 लाख तक ईलाज की  सुविधा है। कई सारे आदिवासी कल्याण के लिए काम की है नरेंद्र मोदी की सरकार ने। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक  संसाधन पर कांग्रेस का अधिकार था। अब इस संसाधन पर पहला अधिकार गरीब आदिवासी और दलित का है।

आपका बेटा नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो। 70 साल के ऊपर के सभी वर्ग के लोगों को 5 लाख तक का खर्चा माफ हो जाएगा। कांकेर की भूमि पर से देश भर के वरिष्ठ नागरिकों को बताने  आया हूं। अभी से फार्म भर लो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में छत्तीसगढ़ को सिर्फ 77हजार करोड़ दिया था, हमने चार लाख 20 हजार करोड़ रूपया दिया। 4 जून को चुनाव के नतीजे आते ही मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही देश भर के सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य का खर्चा आपका बेटा नरेंद्र मोदी उठाने वाला है।

आदिवासी मंत्रालय कांग्रेस ने सालों तक नहीं बनाया था। छत्तीसगढ़ राज्य भी नहीं बनाया था। अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य भी बनाया और आदिवासी मंत्रालय बनाने का काम भी किया।

उन्होंन कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2037 तक विकसित भारत की कल्पना रखी है और विकसित भारत का सबसे बड़ा फायदा आदिवासी दलित स्थानीय युवा को होने वाला है। प्रत्याशी को लेकर अंत में उन्होंने कहा कि उनकी फोटो देखकर ही मुझे मालूम पड़ गया था कि भोजरात नाग आदिवासियों के लिए जीने वाला आदमी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}