रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए। वहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 25 अप्रैल तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि दक्षिणी इलाके में नमी आने से ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में आज 15 जून तक छुट्टियां का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं।
प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। रविवार को रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में लू जैसे हालात थे। लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली और बादल छा गया।