राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नवाज खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा की आत्महत्या को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए आज बुलाया था लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उन्हें अब मामले में नोटिस जारी किया जा सकता है।
क्या है मामला?
दरअसल, डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छिपा सोसाइटी के समिति प्रबंधक गोवर्धन वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ साल पहले ही रूवांतला सोसाइटी से अलग होने के बाद छिपा सोसायटी का पुनर्गठन किया गया था जिसमें गोवर्धन वर्मा यहां के प्रबंधक नियुक्त हुए थे। खरीफ सीजन में उन्होंने किसानों से धान की खरीदी भी की थी। मामले की जांच जारी है। इसी मामले को लेकर डोंगरगढ़ पुलिस भूपेश बघेल के करीबी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।