नई दिल्ली। आईपीएल में आज सुपर संडे में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा मैच भारतीय समयानुसार अनुसार 3:30 में शुरू होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर और फाफ डु प्लेसिस के हाथों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी है। आइए जानते हैं KKR और RCB के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है। वहीं गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान हो जाता है।
हालांकि आज का मैच दोपहर होगा इससे टीम में स्पिनर गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
आरसीबी 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। जबकि केकेआर की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इनमें 4 मैचों में जीत जबकि दो में हार मिली है।
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में भी केकेआर का लपड़ा भारी है। केकेआर ने सात मैच जीते हैं वहीं आरसीबी केवल 4 मैच जीत पाई है।
आरसीबी की संभावित 11- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11- फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।