लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सर्वेश सिंह की कल रात मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। उनके शव यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के कई नेता उनके आवास पर पहुंचेंगे। उनके पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए ठाकुरद्वारा स्थित आवास पर रखा गया है।
बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें लगातार चौथी बार मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में नामांकन के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। इसके चलते वह चुनाव प्रचार से भी दूर रहे। वह मुरादाबाद में गृहमंत्री अमित शाह और बढ़ापुर में सीएम आदित्यनाथ की जनसभा में ही नजर आए थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने गांव रतूपुरा में मतदान भी किया था।
पूर्व सांसद के PRO अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम में मेडिकल चेकअप कराने के लिए एम्स गए थे। जहां इलाज के दौरान शनिवार शाम उनका निधन हो गया।
सर्वेश सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई राजनेता पहुंच रहे हैं। बता दें कि सर्वेश सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। साल 2014 में वह मुरादाबाद सीट से सांसद चुने गए थे।
भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है।
पीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार के असामयिक निधन ने अत्यंत दुख हुआ। वे अपने आखिरी समय तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे।