रायपुर। लोकसभा चुनाव के बीच सीएम विष्णुदेव साय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपनी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन सरकारी जिम्मेदारियों के अलावा उनकी अपनी भी जिम्मेदारियां हैं। इन जिम्मेदारियों में एक नाना के तौर पर शामिल जिम्मेदारों को वे बखूबी निभा रहे हैं। और अपने नाती वेदांश के साथ बिताए ऐसे ही क्षणों को उन्होंने सोशल मीडिया में साझा किया है। वायरल वीडियो में सीएम अपने नाती के साथ प्यार और दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं।
सीएम विष्णुदेव साय ने X पर अपने नाती वेदांश के साथ बिताए क्षणों का वीडियो शेयर करते हुए दिल को छू देने लेने वाली एक छोटी सी कविता साझा की है। मुख्यमंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम साय ने x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यारा लगे मुझे मेरा नाती, इसकी हर शरारत मुझे भाती। इसकी प्यारी सी मुस्कान, जैसे मिठाई की दुकान। इसका सब पर चले जादू, चाहे नानू हो या दादू। मेरे घर आंगन का उजियारा मेरा नाती “वेदांश” सबसे प्यारा।