देश

सपा का आरोप, विशेष धर्म के लोगों को धमका रही बीजेपी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही निर्वाचन आयोग से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है।

समाजवादी पार्टी ने मतदान के बीच आरोप लगाया है कि, मुरादाबाद लोकसभा के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 381, 382, 383 पर विशेष धर्म के लोगों को धमका रहे भाजपा के लोग। चुनाव आयोग संज्ञान लें, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

वहीं दूसरी तरफ आसपा के अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद मतदान केन्द्रों पर छोटी पर्चियों से मतदान न करने की शिकायत पर खालसा इंटर कॉलेज के बूथों पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अधिकारी को  फोन पर शिकायत दर्ज कराते हुए पर्चियां से मतदान ईवीएम के लेट शुरू होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने जनता का रुझान 70 फीसदी अपने पक्ष में होना बताते हुए नगीना लोकसभा सीट पर बदलाव की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}