रायपुर। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय का है। इसमें सीएम साय के साथ उनका नाती भी है। इस वीडियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक कविता भी शेयर किया है, लिखा है-
प्यारा लगे मुझे मेरा नाती,
इसकी हर शरारत मुझे भाती।
इसकी प्यारी सी मुस्कान,
जैसे मिठाई की दुकान।
इसका सब पर चले जादू,
चाहे नानू हो या दादू।
मेरे घर आंगन का उजियारा मेरा नाती “वेदांश” सबसे प्यारा