कांकेर। नक्सलियों के खिलाफ जवानों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है, कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए हैं। इसके साथ ही 3 जवान भी घायल हुए है, उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।
मुठभेड़ में छग पुलिस के कई ऐसे कमांडर और जवान भी शामिल थे, जो कई मुठभेड़ को सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट टीआई लक्ष्मण केवट भी शामिल थे, लक्ष्मण केवट अब तक 42 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। लक्ष्मण प्रदेश के इलाकौते ऐसे अफसर हैं जिन्हें सर्वाधिक 6 बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।