श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां झेलम नदी में एक नाव डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग लापता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है की नाव में करीब 20 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार 20 लोगों से भरी एक नाव झेलम नदी में डूब गई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग लापता है। हादसे के बाद बचाओ अभियान जारी है। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे।
इसके अलावा हादसे में 12 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। इसमें ज्यादातर बच्चे हैं। मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ये जारी है। आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।