नई दिल्ली। एलन मस्क एक्स यूजर को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। एक्स में कई बदलाव के बाद अब मस्क नई पॉलिसी लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसके मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, लाइक करने या बुकमार्क करने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे।
एलन मस्क जब से एक्स के सीईओ बने हैं, उनका पूरा ध्यान पैसे कमाने में है। पहले उन्होंने ब्लू टिक देने के लिए पेड सर्विस लॉन्च की। इसके बाद अब वह एक और पेड सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। एलन मस्क अब नए यूजर्स के लिए बड़ी प्लानिंग की है। नई शर्तों के मुताबिक अब नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे और यह एक मामूली राशि होगी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि इसकी फीस क्या होगी।
एक्स के सीईओ ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, इस सर्विस के बाद एक पर फेक अकाउंट्स व बाॅट को रोकने का यही तरीका है। एलन मस्क का मानना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है। एलन मस्क ने कहा है कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।
नई पॉलिसी के मुताबिक एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे। फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे। इस पॉलिसी की टेस्टिंग लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है।