देश

इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, RPF ने 4000 से अधिक सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पद पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में अगर आप नौकरी पाना चाहते है तो यह सुनहरा मौका आपके लिए है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) के सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। बोर्ड की तरफ से 4660 पदों पर आवेदन मंगाए गए है। इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए है।
इन पदों पर आज से आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rpf.indianrailways.gov.in  यहां से आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मई 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4660 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 4208 पद कॉन्स्टेबल के हैं और बचे हुए 452 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं।

क्या है योग्यता

इन पदों पर आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। कॉन्स्टेबल पदों के लिए दसवीं या इसके समकक्ष परीक्ष पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सब-इंस्पेक्टर पद के लिए एज लिमिट 20 से 28 साल है और कॉन्स्टेबल पद के लिए 18 से 28 साल है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल आवेदक को 500 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, महिला कैंडिडेट्स और ईबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है। रेलवे के इन पदों पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन।

वहीं इन पदों के लिए मिलने वाली सैलरी की बात करें तो सब-इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी 35,400 रुपये महीना है। कॉन्स्टेबल पद पर चयनित होने पर माहीने की सैलरी 21,700 रुपये है। इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}