साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ अपने रिलीज के लिए तैयार है। दर्शकों में अभी से ही इस फिल्म के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने पिछले दिनों फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज किया। अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म के टीजर को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं कि ‘पुष्पा 2’ के टीजर को पिछले 138 घंटे में कितने लोगों ने देखा है।
138 घंटे में मिले 110 मिलियन ज्यादा व्यू
‘पुष्पा 2’ के टीजर को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल, 2024 को रिलीज किया गया। तब से लेकर अभी तक यह टीजर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के टीजर में अल्लू अर्जुन पैरों में घुंघरू, कानों में झुमके और ब्लू साड़ी में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को उनक यह अवतार काफी पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर पिछले 138 घंटे में ‘पुष्पा 2’ के इस टीजर को 110 मिलियन से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं।