रायपुर।भारत रक्षा मंच द्वारा आज पंचमी को विजयनगर स्थित शिव मंदिर में 108 कन्याओं को भोजन करवाकर चुन्नी ओड़ा कर सिंगार सामग्री भेंट कर सम्मान किया गया उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी ने बताया कि बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए मंच द्वारा आज शिव मंदिर में कन्या पूजन कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से रायपुर सांसद सुनील सोनी उपस्थित रहें, कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक गुप्ता विकास मिश्रा , हार्दिक सिंघवी
अखिल चटर्जी, देवप्रसाद दत्ता सरस्वती बेंद्रेअशोक टेंबे ने सहयोग प्रदान किया।