रायपुर/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को रायपुर के सभी विभागों ने सामूहिक मतदान का संकल्प लिया। इसके अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान तिथि 07 मई को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं मतदान करने के साथ ही दूसरे मतदाताओं को भी लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
शुक्रवार सुबह सभी अधिकारी-कर्मचारी सभाकक्ष में एकत्रित हुए और मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, उप महाप्रबंधक (वित्त) अमित शर्मा, उपप्रबंधक संजय अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती नेहा पटेल, शुभम तिवारी, योगेन्द्र साहू सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।