रायपुर

दुर्ग-छपरा के बीचे चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल…

रायपुर / ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा दुर्ग-छपरा के बीच गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 3 फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ तथा छपरा से 08796 नम्बर के साथ चलेगी।

08795 दुर्ग-छपरा समर स्पेशल दुर्ग से 15, 22  एवं 29 अप्रैल तथा 08796 छपरा-दुर्ग समर स्पेशल छपरा से 16, 23 एवं 30 अप्रैल को छूटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगी।

यहां देखें गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}