देशराजनीति

टिकट कटने से नेता जी हुए दुखी, जनता के सामने दहाड़ मारकर लगे रोने

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरो पर है। आरजेडी, बीजेपी, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। सभी पार्टियों ने अपने कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं और नए चेहरों को मौका दिया है। टिकट कटने के बाद सांसद, पूर्व सांसद की तकलीफ सामने आई है। कुछ लोगों ने अपने दुख को दवा लिया तो कुछ लोगों का दर्द आंसुओं के जरिए बाहर आ गया। इन्हीं में से एक है, पूर्व सांसद सरफराज आलम।

जो अररिया से टिकट कटने के बाद पब्लिक के सामने रोने लगे। इसके बाद समर्थकों ने उनके आंसू पोछे और सांत्वना दी। जानकारी के अनुसार अररिया से आरजेडी से टिकट कटने पर पूर्व सांसद सरफराज आलम मंच पर ही दहाड़ मारकर रोने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि राजद ने सरफराज आलम पर छोटे भाई शाहनवाज आलम को टिकट दिया। इसके बाद सरफराज आलम में समर्थकों के साथ बैठक की और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी पर जमकर भड़ास निकली। उन्होंने खुद को तस्लीमुद्दीन का उत्तराधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि RJD ने मुसलमान को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। सीमांचल का मुसलमान RJD का बंधुआ मजदूर नहीं है। पूर्व सांसद सरफराज आलम की तरफ से ईद मिलन के साथ कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर जिला भर से आए सरफराज समर्थक ने अपने संबोधन में तेजस्वी और लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}