रायपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंटर पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा (SSC CHSL 2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार 8 अप्रैल को ये आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। 7 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
रिक्त पदों के नाम :-
इस परीक्षा से केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
12वीं पास।
वेतनमान:
- लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
- जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए);
- वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये)।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ):
- वेतन लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)।
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’ :
- वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये) ।
आयु सीमा :
18 से 27 साल के बीच। एससी, एसटी, ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
परीक्षा तिथि – जून-जुलाई, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 07-05-2024
आवेदन केवल एसएससी मुख्यालय की वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा किए जाने चाहिए ।