रायपुर। कोयला घोटाला केस में सेंट्रल जेल में बंद निलंबित IAS सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर आज रायपुर की विशेष अदालत में हुई। इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने 16 अप्रैल तक समय की अमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सौम्या ने बच्चों की परवरिश को आधार बनाकर अमानत अर्जी लगाईं थी ।
बता दें कि, ईडी सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज करने के बाद निचली कोर्ट में जमानत याचिका समय ने अपने वकील के जरिये लगाईं है। जिला न्यायालय में शुक्रवार को तीन हाई प्रोफाइल मामलों में सुनवाई हुई। इनमें पहला शराब घोटाला मामला जिसमें कोर्ट ने अनवर ढेबर, अरविंद और अरुणपति त्रिपाठी को 18 अप्रैल तक रिमांड में भेज दिया है। ACB-EOW ने दोपहर में तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया।
वहीं कोयला घोटाला केस में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने 16 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रखा है। इसके अलावा महादेव सट्टा एप केस में जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है।