देश

अब सीधे Whatsapp के जरिए बुक हो जाएंगे DTC बस के टिकट, बहुत आसान है तरीका

 नई दिल्ली । WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप ने बुधवार को ऐलान किया कि अब डीटीसी बस के यात्री व्हॉट्सएप के जरिए आराम से टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, बस में सफर करने वालों को अक्सर अपनी सीट से उठकर कंडक्टर के पास जाकर टिकट लेना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को सिर्फ ऐप ओपेन करना होगा। उसके बाद एक नंबर पर या फिर QR Code को स्कैन करना होगा। हिंदी और इंग्लिश में मिलने वाली इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने लिए आसानी से DTC Bus Ticket खरीद सकते हैं। एक ही रूट के लिए दोबारा टिकट बुकिंग में आपको हर बार स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन पॉइंट नहीं चुनना होगा। इससे आपका समय भी बचेगा।

ये है तरीका

सबसे पहले स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। इसके बाद +91 8744073223 नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज भेजें। इसके बाद आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद यहां आपको Book Ticket के ऑप्शन पर टैप करना होगा। अब Book Ticket नाम से आपके सामने एक सिक्योर लिंक आएगा, उस पर टैप कर दें। इसके बाद आपके सामने DTC बस टिकट सिस्टम ओपन हो जाएगा। यहां आपको अपना बस स्टॉप और डेस्टिनेशन चुनना होगा। इसके बाद आपके सामने बस किराया दिखने लगेगा। पेमेंट के लिए Continue पर क्लिक करके Pay with Other modes या फिर Pay With UPI पर क्लिक करें। पेमेंट होने के बाद टिकट 2 मिनट के अंदर आपके व्हाट्सऐप पर आ जाएगी। अंत में टिकट को Validate Now करके टिकट को बस में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}