रायपुर

जानें प्रोफेसर्स को क्‍यों नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी ?

रायपुर। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों के वार्षिक परीक्षा के पूरे नतीजे जारी करने में इस बार देर नहीं होगी। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जून तक सभी रिजल्ट जारी होने की संभावना है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि इस बार कॉलेज के प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी।

इस दौरान उन्हें मूल्यांकन का काम करना होगा। ताकि रिजल्ट सही समय पर निकले और प्रवेश प्रक्रिया भी निर्धारित समय पर पूरी हो जाए।

सरकारी कॉलेजों के शिक्षक गर्मियों के दौरान कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं। इसकी वजह से मूल्यांकन का काम प्रभावित होता है। उच्च शिक्षा के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जून तक आने चाहिए, लेकिन मूल्यांकन में देरी की वजह से कई बार रिजल्ट अगस्त तक जारी होते हैं।

रिजल्ट की देरी की वजह से छात्र जो अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं वे प्रवेश नहीं ले पाते हैं। इसी तरह राज्य में भी एडमिशन पर असर पड़ता है। देरी की वजह से सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया चलती है। इससे एकेडमिक सत्र पिछड़ जाता है।

उच्च शिक्षा के आदेश के मुताबिक विशेष परिस्थिति में यदि अवकाश पर रहना आवश्यक हो तो प्राचार्य की ओर से वैकल्पिक नाम प्रस्तावित करते हुए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन ड्यूटी से मुक्त करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा जाए।

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में ही शुरू होती है। लेकिन पिछले वर्षों में इसके रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह या जून से जारी होते थे। पूरे रिजल्ट अगस्त तक आते थे। लेकिन इस बार रिजल्ट अप्रैल से ही जारी होने शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है। परीक्षा 5 मार्च से शुरू है, मई तक परीक्षा होगी।

उधर, इस बार मार्च के दूसरे सप्ताह से ही केंद्रीय मूल्यांकन के तहत कापियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया। कई विषयों की कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। अगले कुछ दिनों में सर्टिफिकेट कोर्स और जिनमें छात्रों की संख्या कम है, उनके रिजल्ट जारी होंगे। बड़ी परीक्षाओं में बीसीए फाइनल व बीकॉम फाइनल के नतीजे भी इस माह जारी होंगे। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है।

उच्च शिक्षा के आदेश से शिक्षक नाराज

ग्रीष्मकालीन अवकाश पर रोक और मूल्यांकन में शामिल होने की अनिवार्यता संबंधी उच्च शिक्षा विभाग के आदेश को लेकर कॉलेज के शिक्षकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि कॉलेजों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। विश्वविद्यालयों को परीक्षा की चिंता नहीं है। शिक्षक नहीं होंगे तो फिर सही तरीके से परीक्षा कैसे आयोजित होगी। क्या सिर्फ मूल्यांकन और रिजल्ट ही समय पर जारी करना जरूरी है।

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए रविवि ने भेजा कॉलेजों को पत्र

मूल्यांकन को लेकर उच्च शिक्षा का आदेश आने के बाद रविवि ने उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यांे को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा के परिणाम शीघ्र जारी करने काे लेकर विवि में केंद्रीय मूल्यांकन से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

आंसरशीट के मूल्यांकन के लिए प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकों के समय पर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में मूल्यांकन कार्य प्रभावित होता है। इस संबंध में कॉलेजों में प्राचार्य उच्च शिक्षा विभाग से जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}