रायपुर

Raipur : पंडरी और आमानाका में बनेगा सिटी बस डिपो

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा रायपुर शहर को 100 नए सिटी बसों मिल रहा है। जिसकी तैयारी रायपुर नगर निगम द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। रायपुर से दूसरे शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए आमानाका, पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड और मठपारा स्थित आईएसबीटी में सिटी बसों के लिए स्टैंड बनाए जाएंगे।
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने दो दिन पूर्व आईएसबीटी का निरीक्षण किया। यहां करीब 1 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। श्री मिश्रा ने बताया कि इस जगह का उपयोग अब सिटी बस स्टैंड के रूप से किया जाएगा। इससे आईएसबीटी में उतरे यात्रियों को अपने शहरों की ओर जाने के लिए वहीं पर सिटी बस मिल जाएगी। सिटी बस स्टैंड को यात्रियों के साथ ही सिटी बसों के लिए भी सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। सिटी बसों के चार्जिंग के लिए यहां चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।
आमानाका और पंडरी डिपो में 50 – 50 सिटी बसें रखने की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे रायपुर से दूसरे शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को आसान सवारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}