रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। उन्होंने X पर मुलाकात की जानकारी दी और बताया कि कल रात महाराष्ट्र गवर्नर आदरणीय श्री रमेश बैस जी से उनके निवास पर मुलाकात कर सम्मान स्वरूप शॉल और श्रीफल भेंट किया। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस इन दिनों रायपुर प्रवास पर हैं। वे अपने 5 दिवसीय प्रवास के दौरान यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। ज्यादातर कार्यक्रम पारिवारिक ही हैं। उनके पोते का भी विवाह हैं। राज्यपाल बैस 12 अप्रैल की शाम मुंबई वापस लौटेंगे।