रायपुर। छत्तसीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। साथ ही अंधड़ और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने रायपुर समेत कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में तापमान 36 डिग्री के दर्ज की गई है। वहीं, कई जिलों में रात को तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई।
वहीं रायपुर और आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज अगले दो दिन एक-दो स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी।