रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सर्चिंग पर निकले जवान IED की चपेट में आ गए है। आईईडी विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जवानों का इलाज जारी है।
जानकरी के अनुसार, बिजलपुर जिले के गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे सुरक्षा जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाई IED विस्फोट हो गया। चपेट में आने से दो जवान घायल हुए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों के नाम शिवलाल मंडावी व मिथिलेश मरकाम है।