बलौदाबाजार। कसडोल थाना अंतर्गत कटगी के शराब दुकान में बंदूक की नोक पर लाखो की लूट की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर अलग-अलग शराब दुकानों से कर्मचारी पैसे इकट्ठा कर के लाया था। तभी पैशन प्रो बाइक से आए नकाबपोश लूटरों ने बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपए लूट लिए। पूरी घटना दोपहर 3 बजे की आसपास की बताई जा रही है लूटेरो का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसके आधारा पर पुलिस नाकेबंदी कर लूटेरो की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक है कि, शराब दूकान का ही कोई कर्मचारी इस पूरी घटना में शामिल है जिसने आरोपियों को पैसे की जानकारी दी होगी।