रायपुर। 13 अप्रैल को राहुल गांधी भी बस्तर दौरे पर आएंगे। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में राहुल की बड़ी जनसभा होगी। इसमें पूरे संसदीय क्षेत्र से कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल होंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगेंगे। राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट समेत कुछ राष्ट्रीय नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।
पीएम मोदी की बस्तर में चुनावी सभा के बाद राहुल गांधी की जनसभा को जवाबी सभा माना जा रहा है। कांग्रेस ने राहुल की चुनावी सभा में ताकत दिखाने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को भी जवाबदारी सौंपी है। कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में माहौल बनाकर बस्तर की सीट बरकरार रखने की कोशिशों में पार्टी के दिग्गज जुटे हुए हैं।