रायपुर। चोरी की घटनाओ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनाओ के संबंध में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे और मुखबीर के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी।
टीम के सदस्यों द्वारा 01 व्यक्ति को नगर निगम पार्किंग पर डिक्की खोलने का प्रयास करते देखा गया, जो टीम के सदस्यों को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति को चेक करने पर उसकी जेब में 02 फोन रखे मिला, उक्त फोन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी का होना बताया जिसका आईएमईआई चेक करने पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 137/24 धारा 461,380ipc के प्रकरण का होना पाया गया। आरोपी को अन्य मोबाइल के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य मोबाइल घर में रखना बताया जिसे उसके मकान से अन्य 07 नग अलग अलग कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया,उक्त सभी मोबाइल फोन को प्रकरण में जप्त किया गया ।आरोपी की विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारआरोपी- उज्जवल गुप्ता पिता स्वर्गीय राजीव गुप्ता उम्र 23 साल साकिन हाल भगत सिंह चौक टिकरापारा थाना टिकरापारा रायपुर स्थाई पता झंडा चौराहा छोटी बाजार उमर बैस स्कूल के सामने बांदा थाना कोतवाली बांदा जिला बांदा।