रायपुर। जिलाधीश गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज सुबह देवेन्द्र नगर के नारायणा नाले में चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस नाले को पक्का बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
निगम के जोन क्रमांक 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावण्या ने बताया कि क्षेत्र के रेलवे पटरी के बगल में कच्चा नाला बहता है जो कि आगे उरकुरा नाले में मिल जाता है। इस नाले को नारायणा अस्पताल के पीछे होने के कारण नारायणा नाला कह दिया जाता है। आज इसी नाले का निगमायुक्त श्री मिश्रा ने निरीक्षण कर विशेष निर्देश भी दिए। साथ ही कार्य में तेजी लाने के लिए भी कहा। नाले के कच्चे होने के कारण सफाई कार्य में बाधा होने के कारण उन्होंने नाले को पक्का बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।