रायपुर

रायपुर के कैदियों पर चढ़ा आस्था का बुखार : 653 कैदी रखेंगे नवरात्रि उपवास, हर दिन मिलेगा एक किलो दूध के साथ केले,फल्ली और गुड़

रायपुर। चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश मंगलवार से शक्ति की भक्ति में डूब गया है। इस विशेष अवसर अपर सिर्फ प्रदेशवासी ही नही बल्कि प्रदेश की सभी जेलों में भी इस बार नवरात्रि के लिए कैदी समेत प्रशासन विशेष तैयारी कर रखी है। इस बार रायपुर स्थित केंद्रीय जेल में बंद 653 पुरुष बंदी भी नवरात्रि पर नौ दिन का उपवास रखकर माता की आराधना शुरू कर दिया है। पुरुष जेल से 583 और महिला जेल की 70 महिला कैदी भी उपवास रखेंगी। इसके अलावा जेल में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना और जंवारा भी स्थापित किए जाएंगे।

बता दें कि, पिछले एक सप्ताह से बंदी ज्योति कलश और जंवारा स्थापना करने वाले स्थान की साफ सफाई और पुताई में जुटे रहे। मंगलवार को ज्योति कलश की स्थापना और उपवास के साथ बंदी माता की आराधना प्रारंभ कर दिया। केंद्रीय जेल प्रशासन भी उपवास रखने वाले कैदियों का पूरा ध्यान रख रहा है। उपवास रखने वाले कैदियों के लिए बाकायदा जेल मैन्युअल में विशेष बदलाव किए गए है। ये बदलाव राज्य सरकार के आदेश पर किया गया है।

उपवास रखने वाले बंदियों को दूध,फल और गुड़

जेल में उपवास रखने वाले बंदियों को जेल मैन्युअल के हिसाब से प्रति बंदी खर्च की सीमा तक की सुविधाएं नवरात्रि पर मिलेंगी। उपवास रखने वाले बंदियों को प्रति दिन 1 लीटर दूध, 8 केला, 200 ग्राम फल्ली दाना और डेढ़ सौ ग्राम गुड़ दिया जाएगा।

धर्म की ओर प्रेरित, तो शासन उनके साथ- गृहमंत्री

छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, सभी जेल में उपवास रखने वाले बंदियों को नवरात्रि पर दूध, केला, फल्ली दाना और गुड़ उपलब्ध कराया जाएगा। वे धर्म की ओर प्रेरित हो रहे हैं तो उनका मन शुद्ध होगा। शासन उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}