रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर थे। इसी बीच भाजपा नेता व कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दे दिया है।
मीडिया से दिए अपने एक बयान में नेताम ने कहा कि, कांग्रेस ने बस्तर के कद्दावर नेता का अपमान किया है। दीपक को चाहिए कि, वह कांग्रेस को लात मारकर बाहर आ जाए। वहीं जब मीडिया ने दीपक बैज को बीजेपी में शामिल करने को लेकर सवाल किया तो, मंत्री नेताम ने कहा कि, दीपक से हम आह्वान करते हैं कि, वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए। बीजेपी में सबके लिए जगह है, तो दीपक बैज के लिए जगह भी है।
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले जगदलपुर महापौर सकीरा साहू ने 6 पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में लगभग 2500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में प्रवेश किया था। इसके साथ ही 48 पार्षदों वाले निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है। कल तक निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे।