देशराजनीति

हरियाणा में बीजेपी को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पत्नी समेत कांग्रेस में शामिल

चंडीगढ़। पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक रहीं उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह कांग्रेस में शामिल हो गई है। इससे पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। उन्होंने 10 साल बाद घर वापसी की है। साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस से बीजेपी में आए थे।

बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि मेरी पत्नी प्रेमलता, जो 2014 से 2019 तक भाजपा की विधायक रहीं, उन्होंने भी पार्टी छोड़ दी है। बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना से पांच बार जीतकर विधायक बन चुके हैं। वह 1977 से 82, 1982 से 84 1991 से 1996, 1996 से 2000 तथा 2005 से 2009 तक विधायक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}