उज्जैन। बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रावदिया कला में रहने वाले व्यक्ति के घर डेढ़ माह पूर्व चोरी हुई थी। अज्ञात बदमाश घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चार लाख रुपये कीमत के जेवरात व नकदी चुराकर ले गया था। पुलिस ने गांव के ही निवासी व्यक्ति को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद हुए है। कुछ जेवरात उसने गिरवी रख दिए थे और वह रोजाना ढाबे पर शराब पी रहा था।
एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि बड़नगर के ग्राम रावदिया कला निवासी उदयनारायणसिंह अपनी पत्नी व बेटियों को बस में छोड़ने के लिए 23 फरवरी को गए थे। जब वह वापस घर लौटे तो घर के पीछे किचन का दरवाजा टूटा मिला था। घर के अंदर रखी बिस्तर पेटी का लाॅक खुला था।