रायपुर। प्रदेश भर की 70 लाख महिलाओं के चेहरे एक बार फिर आज खिल उठेंगे। क्योंकि आज महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त उनके खाते में जारी किए जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इसकी लगभग पूरी तैयारी कर ली है।
बता दें कि, पहले दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को आने वाली थी लेकिन वित्तीय वर्ष के कारण तारीख में बदलाव किया गया था। जिसके कारण महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गई है।
मोदी की गारंटी
आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में इस योजना की शुरुआत की थी। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इस योजना की शुरुआत की गई। राजनीतिक पंडित कहते है कि, विधानसभा चुनावों में भाजपा को इस योजना ने जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। चुनाव से पहले ही बीजेपी ने सरकार आने पर राज्य की विवाहित महिलाओं के खाते में एक एक हजार रूपए देने की घोषणा की थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तो लोगों के घर घर जाकर इस योजना का डमी फॉर्म भी भरवाना शुरू कर दिया था। ऐसे में जब राज्य में बीजेपी की सरकार आई तब सबसे पहले इसी योजना पर फोकस किया गया। पूरा सरकारी अमला इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए काम करने लगा और नतीजतन 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई।
बता दें कि, महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।
गौरतलब है कि, कई महिलाएं इस योजना के तहत खुद को पंजीकृत नहीं कर पाई थी लेकिन उनके लिए भी राहत की खबर है। पिछले दिनों वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि इस योजना में आने वाले बची हुई महिलाएं अपने नाम जुड़वा पाएंगी। आने वाले समय में नए नाम जुड़ते रहेंगे और कटते भी रहेंगे।