रायपुर। देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बात करें अगर छत्तीसगढ़ की तो राज्य में सबसे पहले बस्तर संभाग में 19 अप्रैल को मतदान होना है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस दिन अवकाश की घोषणा की है। जिन जिलों में अवकाश घोषित किया गया है उनमें कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा है। वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव के कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहल्ला मानपुर अं.चौकी, महासमुंद के गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी में अवकाश रहेगा। बता दें कि, अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने ये फैसला लिया गया है।