रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के काफिले में शामिल कार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। चालक और उसके साथ बैठे पीएसओ को मामूली चोटें आईं, और सफारी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल रात साढ़े 8 बजे दामाखेड़ा से घर लौट रहे थे। उनके काफिले में सामने सफारी चल रही थी। सिमगा गड़रिया नाले के पास अचानक बैल सामने आ गया। गाड़ी के ठीक पीछे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लैंड क्रूजर में सवार थे।
समय पर सही फैसला लेने से काफिला किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बच गया। हादसे में चालक और उसके साथ बैठे पीएसओ को मामूली चोट आई।
हादसे के बाद भूपेश बघेल ने गाड़ी रुकवाई और चालक पीएसओ से चोट के बारे में जानकारी ली। घटना की जानकारी थाने को दी गई। रायपुर से लोडर बुलाकर दुर्घटना ग्रस्त वाहन को पुलिस लाइन लाया।