खेल

MI Vs RR: धराशाई हुआ मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी क्रम, राजस्थान को मिला 125 रनों का लक्ष्य, चहल-बोल्ट को 3-3 सफलता

मुंबई। आईपीएल 2024 का 14वां मैच आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच  खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में लक्ष्य दिया है।

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए और मुंबई को 126 रन का मामूली लक्ष्य थमाया।

ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस सस्ते में चलते बने। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच 56 रन की साझेदारी हुई जिसे चहल ने 76 रन के स्कोर पर तोड़ दिया।

मुंबई के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले जबकि आवेश खान ने एक सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}