अरविंद केजरीवाल को जब सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया तो इस दौरान ईडी ने भरी अदालत में ये कहकर सबको चौंका दिया कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में बताया है कि दिल्ली शराब घोटाले का बड़ा आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.इसके बाद जैसे ही यह सवाल आतिशी से पूछा गया तो उनकी ज़ुबान से एक शब्द नहीं निकला. सवाल को दरकिनार करते हुए आतिशी आगे बढ़ती चली गईं. सोमवार शाम को उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘मैं कल विस्फोटक खुलासा करने जा रही हूं.’ ऐसे में सबकी नजर अब आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है.
केजरीवाल ने कहा था विजय नायर मेरा आदमी- ईडी ईडी के दावे के मुताबिक केजरीवाल ने विजय नायर के बारे में कहा था कि ये मेरा आदमी है, इस पर भरोसा करो. ED ने दावा किया कि इस पूरी साजिश को विजय नायर और कुछ और लोगों ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकर अंजाम दिया. ED के दावे के मुताबिक विजय नायर मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल और तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था.