रायपुर। IPL मैच शुरू होते ही सटोरियों के कारोबार में भी तेजी आ जाती है। वहीं रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करने वाले 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी इतने शातिर थे की पुलिस उन्हें ट्रेस ना करे इसलिए घूम-घूमकर ऑनलाइन बैटिंग करवाते थे। जिन्हें पुलिस ने बिरगांव से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बीरगांव नगर निगम के पास 4 लोग कार में सेटअप तैयार कर IPL में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगो में अजय देवांगन,दीपक खंडपुर,खिलेश्वर देवांगन और राकेश सिंह शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बलेनो कार, 7 मोबाइल 1 लैपटॉप और 60 हजार रुपए नगद जब्त किए है। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में लाखों रुपए के सट्टा पट्टी का हिसाब-किताब भी मिला है।