नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच एजेंसी ED ने रिमांड की अवधि ख़त्म होने पर आज केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें अब 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। केजरीवाल 15 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे। आज पेशी के दौरान कोर्ट में उनकी पत्नी सुनीता, आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय समेत कई नेता मौजूद रहे।
इससे पहले ED ने 28 मार्च को केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया था। बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन उन्हें 22 मार्च को कोर्ट ने 28 मार्च तक की ईडी हिरासत में भेज दिया। फिर उन्हें 28 मार्च को 1 अप्रैल तक की ईडी हिरासत में भेज दिया गया था।
दिल्ली शराब नीति मामले में ED का दावा है कि, इसे लागू करने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जांच एजेंसी ने इस घोटाले पर दिल्ली सीएम को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। आबकारी नीति मामल में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। ED का आरोप है कि, आप नेताओं में दिल्ली शराब नीति घोटाले के पैसे का उपयोग गोवा विधानसभा चुनाव और अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया है।